07 लाख का अवैध खद्दान एवं कपड़ा को नेपाल पुलिस ने जप्त किया

अजय/जोगबनी

अररिया: भारत नेपाल जोगबनी सीमा से सटे नेपाल प्रभाग के सीमा इलाको में तस्करी का अवैध कपड़ा व खद्दान को नेपाल पुलिस एवं सशस्त्र पुलिस बल ने जप्त किया है


जानकारी अनुसार जोगबनी सीमा से सटे नेपाल में दो जगहों पर दरिया बस्ती एवं भट्टीमोर के समीप 06 लाख 94 हजार 900 रुपया का अवैध कपड़ा व खड्डान को तस्करी कर ले जा रहे को जप्त किया है। रानी पुलिस के अनुसार भारतीय सीमा जोगबनी से तस्करी के माध्यम से विभिन्न नाका हो कर अनेकों सामग्री लाया जाता है


जिसकी गहन जांच किया जाता है। जोगबनी सीमा की ओर से चोरी छिपे आ रहे तस्करो से कपड़ा व खाद्यान को जप्त किया है। जिसे नेपाल रानी भंसार को सुपुर्द कर दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post