किशनगंज/मो.मुजाहिर
किशनगंज सांसद डॉ० जावेद आज़ाद टेढ़ागाछ प्रखंड में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान कनकई और रेतुवा नदी के कारण आए बाढ़ में टेढ़ागाछ प्रखण्ड के झुनकी मुशाहरा, आशाटोली धपपरटोला, मटियारी दर्जन टोला, भोराहा मटियारी हवा कॉल में सड़क क्षतिग्रस्त और कटाव के कारण गाँव के नदी में विलीन के
समस्याओं पर ग्रामीणों की शिकायतों को सुना और अधिकारियों को निष्पादन के लिए आवश्यक निर्देश दिए।इस मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि अकमल शमशी धवैली पंचायत के पूर्व मुख्या नजामुद्दीन सहित दर्जनों लोग मौजूद थे!


Post a Comment