Top News

नहाने के दौरान तालाब में डूबकर 3 बच्चियों की मौत

किशनगंज/सिटीहलचल न्यूज़

जिले के पौआखाली नगर पंचायत में तालाब में नहाने गए एक साथ तीन बच्चियों की पानी मे डूबकर मौत हो गई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। खबर मिलते ही लोगों की भीड़ घटना स्थल पर उमड़ पड़ी है


घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि पौआखाली नगर पंचायत अंतर्गत डाकबंगला चौक के समीप आयसर ट्रैक्टर शोरूम के पीछे अवस्थित नसीर खान और मंजूर खान की तीन बच्चियां क्रमशः रजिया उम्र 14 वर्ष चांदनी उम्र 5 वर्ष और अंजलि उम्र 12 वर्ष की घर के पीछे पेटभरी चौन स्थित एक तालाब में नहाने गई, जहाँ नहाने के दौरान पानी का अंदाज नही रहा और तीनों गहरे पानी मे चले गए। जिससे डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है


घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष आरिज एहकाम सदलबल मौके पर पहुँच पीड़ित परिजनों से घटना की जानकारी ली। मृतक बच्चियों का पोस्टमार्टम के सम्बंध में फ़िलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नही दी जा सकी है। उधर परिजनों का इस घटना के बाद रो रोकर बुरा हाल है। घटना पर राजद विधायक सऊद आलम, तजेमुल हुसैन खान, तौहीद आलम, ऐनुल हुदा, अहमद हुसैन आदि ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post