एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्लम्बर की गोली मारकर हत्या

किशनगंज/सिटीहलचल न्यूज़

टाऊन थाना क्षेत्र के पूरब पल्ली में एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मार दी। घटना मंगलवार देर रात्रि पूरब पाली स्थित डॉ डी.कुमार के क्लिनिक के नजदीक की है। जहाँ अंधेरे का फायदा उठा कर अपराधियों ने युवक को गोली मार दिया और फरार हो गए


स्थानीय लोगो ने आनन फानन में घायल अवस्था में युवक को एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया जहाँ इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान पप्पू गुप्ता के रूप में हुई है जो की एमजीएम मेडिकल कॉलेज मे ही प्लंबर का काम करता था। घटना के संबध में एमजीएम के एक कर्मी ने बताया की रात दस बजे ड्यूटी ऑफ होने के बाद साइकिल से पप्पू गुप्ता घर जा रहे थे उसी दौरान उन्हें गोली मार दी गई साथ ही शरीर पर चाकू से भी कई बार किए गए हैं


घटना के बाद मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना के बाद टाउन थाना अध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे है और पुलिस जांच में जुटी हुई है। जांच के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा होने की बात पुलिस के द्वारा कही जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post