छोटू हत्याकांड में प्रेमिका आरती के जीजा ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

अररिया/सिटीहलचल न्यूज़

रानीगंज:-चर्चित छोटू हत्याकांड में नामजद अभियुक्त प्रेमिका आरती का जीजा पवन यादव ने न्यायालय में बुधवार को आत्मसमर्पण कर दिया है। जानकारी के अनुसार रानीगंज थाना क्षेत्र के बड़वा गांव बीते 6 जुलाई को प्रेम प्रसंग व प्रेमिका से मिलने आए भरगामा थाना क्षेत्र के लहरिया गांव के वार्ड संख्या पांच निवासी उमेश यादव के तीसरे बेटे छोटू यादव पीट-पीटकर व करंट लगाकर मार दिये


जाने के दर्ज मामले में रानीगंज थाना कांड संख्या 228 /22 में आरती के पिता धीरेंद्र यादव भाई रविकांत यादव, शशिकांत यादव जीजा पवन यादव, मिथिलेश यादव, भाभी रूबी देवी व चंदन यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। घटना बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आरती के पिता धीरेन यादव भाई रविकांत यादव को पिटाई की गई इस दौरान रानीगंज पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंच काफी मशक्कत के बाद पिता एवं पुत्र को अपने हिरासत लेकर रेफरल अस्पताल में इलाज कराया तथा बाद में दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था

वही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर रानीगंज पुलिस के द्वारा कई ठिकाने पर लगातार छापेमारी  की जा रही थी। रानीगंज पुलिस के दबिश के पर आरती के नामजद आरोपी जीजा पवन यादव बुधवार को न्यायालय में समर्पण कर दिया। मामले को लेकर थानाध्यक्ष  कौशल कुमार ने बताया कि पुलिस के दबिश के कारण बुधवार को आरोपी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है और अन्य आरोपी भी जल्द गिरफ्तार किये जायेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post