पूर्णिया/मनोज कुमार
बायसी प्रखंड क्षेत्र के आसजा मोबैया पंचायत वार्ड नंबर 6 के मदरसा शाहेदुल इस्लाम बड़ा रेहुआ मदरसा नंबर 364 के हेड मौलवी हाजी हबीबुल रहमान पर ग्रामीणों और मदरसा के ही सचिव मोहम्मद सुल्तान ने कई गंभीर आरोप लगाए है। जिसकी लिखित शिकायत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से की गई। जिसके जाँच हेतु बुधवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मदरसा पहुँचे। मदरसा सचिव मोहम्मद सुल्तान ने मध्यान भोजन में अनियमितता बरतने, रसोइया बहाली, शिक्षक बेतन के साथ साथ अपने फर्जी हस्ताक्षर का आरोप लगाया है
वही इस मामले को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार अनुज मदरसा पहुंचकर इसकी विस्तृत जानकारी ली। वही उनके सामने भी ग्रामीणों ने मध्यान भोजन में बच्चें की हकमारी का आरोप लगाया और चावल बेचने की शिकायत की।वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार अनुज ने मध्यान भोजन का चावल का स्टॉक रूम जांच किया तो आवंटन सही पाया गया
वही हेड मौलवी हाजी हबीबुल रहमान ने कहा कि सभी कार्य सचिव से पूछकर ही किया जाता है। मदरसा के अंदरूनी राजनीति के वजह से उनपर गलत इल्जाम लगाया जा रहा है।