Top News

हथियार के साथ 2 युवक को जीआरपी जोगबनी ने किया गिरफ्तार

अजय प्रसाद/जोगबनी

भारत,-नेपाल सीमावर्ती जोगबनी रेलवे स्टेशन पर हथियार के साथ दो युवको को जीआरपी जोगबनी ने गिरफ्तार किया है।  जानकारी अनुसार राजकीय रेल थाना जोगबनी पुलिस ने शुक्रवार संध्या दो संदिग्ध अपराधी को एक देशी कट्टा, दो मोबाइल और एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया है


गिरफ्तार किए गए आरोपी क्रमश बाबी कुमार बरसौनी पूर्णियां तथा किशन सरदार उत्तर रामपुर फारबिसगंज निवासी बताया गया है। इस सम्बंध में जीआरपी जोगबनी थानाध्यक्ष रामबचन सिंह ने बताया की दोनों को ट्रेन से उतरने के बाद स्टेशन पर संदिग्ध गतिविधियों को देखा गया जिस पर शक होने पर उसकी तलाशी ली गई तलाशी के क्रम में अवैध देशी कट्टा, दो मोबाइल और एक चाकू बरामद किया गया। गिरफ्तार दोनो पर मुकदमा दर्ज कर कटिहार कारागार भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post