मधेपुरा/ मोहम्मद माजिद
प्रखंड क्षेत्र के मोतीपुर पंचायत में शुक्रवार सुबह एक बच्ची की बेरदह धार में डूबने से मौत हो गई
बताया जाता है कि मोतीपुर वार्ड 2 निवासी गुगली मंडल की पुत्री मनोरमा कुमारी (10) बेरदह धार के समीप घास काटने गई थी। इस दौरान वह धार में नहाने चले गई और इसी क्रम में पानी की तेज धारा में डूब गई। हादसे के बाद ग्रामीणों की मदद से बच्ची को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक बच्ची अपना दम तोड चुकी थी
हादसे के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस छानबीन में जुट गई है।करजाईन थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मृतक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।जांच की जा रही है।



Post a Comment