Top News

अररिया के पूर्व सांसद सरफराज आलम पर हमला, चली 2 गोली



अररिया/प्रवीण भदौरिया

पटना से अररिया आने के क्रम में नरपतगंज थाना क्षेत्र में सीमांचल के कद्दावर नेता रहे स्व तस्लीमउद्दीन के पुत्र व अररिया के राजद के पूर्व सांसद सरफराज आलम पर जानलेवा हमला हुआ है। नरपतगंज के राजगंज के समीप पूर्व सांसद की गाड़ी पर दो राउंड गोली चलाई गई जो एक गाड़ी के बोनट में दूसरा शीशा में लगा है। जिससे गाड़ी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके बाद तेज रफ्तार में गाड़ी लेकर सांसद नरपतगंज थाना में घुस गए


मामले को लेकर पूर्व सांसद सरफराज आलम ने बताया कि पटना से वह अररिया बीते रात को आ रहे थे। नरपतगंज राजगंज के पास पेट्रोल पंप से गाड़ी में तेल डलवाने के बाद जैसे ही नरपतगंज की ओर जा रहे थे कि उनके ऊपर दो फायर किए गए। एक गोली गाड़ी के बोनट से टकराई तो दूसरी गोली शीशे पर लगी और गाड़ी का शीशा चटक कर सिकुड़ गया


उन्होंने कहा कि गोली गाड़ी के ओनर सीट को टारगेट करके चलाई गई थी। इस पर खुद वह बैठे हुए थे। लोगों की दुआ है कि वे बाल-बाल बच गए। इसके बाद उन्होंने अपनी गाड़ी सीधे नरपतगंज थाना लेकर गए और वहां मौजूद थानाध्यक्ष को मामले की मौखिक जानकारी दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post