Top News

नाबालिग के साथ पटुवा खेत मे सामूहिक दुष्कर्म

सहरसा/मो.माजिद

पतरघट ओपी थाना क्षेत्र के पामा पंचायत की एक नाबालिग हरिजन लड़की के साथ गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने पीड़ता के साथ पतरघट ओपी पहुुंचकर पुलिस को घटना की सारी दास्तान सुनाते हुये न्याय की गुहार लगाई है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि सहरसा जिला के पतरघट ओपी क्षेत्र पामा के वार्ड नंबर 07 की एक 12 वर्षीय नाबालिग लड़की


 घर के पास में बांसबाड़ी में जलावन बिछने रही थी। उसी क्रम में गांव के ही तीन अज्ञात मनचले द्वारा जबरन उठाकर पटूवा खेत ले गया और उसके बाद तीन युवक द्वारा बारी बारी से दुष्कर्म किया गया और फिर उसके बाद बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गया। घरवालों ने बताया कि कुछ देर बाद खोजना शुरू किए तो पता चला कि पटुवा खेत में बेहोश पड़ा हुआ है। उनके बाद में घर पर जब लाया तब होश आने पर लड़की ने घटना की सारी दास्तान सुनाते दुष्कर्म की बात बताई। हालांकि पीड़ित लड़की का कहना है कि लड़का का चेहरा जाने पहचाने लगती थी हम तीनों को पहचान लेंगे।इ


स मामले में ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र ने बताया कि पीड़ित परिवार के सदस्यों के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है बहुत जल्द दुष्कर्मियों की गिरफ्तारी होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post