पूर्णिया/शाह अनवर
अमौर- बाढ़ का पानी में नहाने गए 10 वर्षीय बालक के पानी में डूबने से हुई मौत. घटना अमौर थाना क्षेत्र के बड़ा ईदगाह पंचायत के हक का गांव का है. पंचायत मुखिया प्रतिनिधि तनवीर आलम ने बताया की बड़ा ईदगाह पंचायत के वार्ड नंबर छह निवासी सउर के 10 वर्षीय पुत्र सोहेल हक्का जुबेर चौक पुल के निकट दिन के 12:30 बजे नहाने के लिए बच्चों के साथ गया था
नहाने के क्रम में गहरे पानी में डूबने से बच्चे की मौत हो गई. घटना की सूचना सीओ अमौर एवं थाना अमौर को दी गई है और प्रभावित परिवार को सरकारी सहायता मुहैया कराने की मांग की गई.


Post a Comment