Top News

नूपुर शर्मा जैसे लोगो को भाजपा जानबूझकर प्रवक्ता नियुक्त करती है:प्रो.आलोक

पूर्णियां / बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियां : बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी प्रोफ़ेसर आलोक कुमार ने बयान जारी कर कहा कि भाजपा नेता नूपुर शर्मा के द्वारा टी॰भी० डिबेट में एक धर्म विशेष के पैगंबर पर विवादित एवं अशोभनीय टिप्पणी को लेकर देश के सुप्रीम कोर्ट द्वारा फटकार लगाकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को एक बार फिर कटघरे में खड़ा कर दिया है। नुपूर शर्मा जैसे व्यक्तियों को भाजपा जानबूझकर प्रवक्ता नियुक्त करती है। जिससे देश में धर्म के नाम पर विवाद खड़ा हो और देश को हिंसा के आग में झोंका जा सके । आर०एस०एस० एवं इनसे जुड़े संगठनों द्वारा संविधान एवं क़ानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है।देश में इन संगठनों द्वारा एक तरफ़ धर्म के नाम पर बाँटने की कोशिश की जाती है


दूसरी तरफ़ बहुसंख्यक एस० सी०/ एस० टी०एवं ओ॰ बी॰ सी॰ समाज के लोगों के ऊपर अत्याचार कर उनके मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है।इन वर्गों के शिक्षा ,रोज़गार एवं आरक्षण जैसे संवैधानिक अधिकारों को ,सरकारी क्षेत्रों को निजी हाथों बेच कर ,बेरोजगारों को भुखमरी के कगार पर ला खड़ा कर दिया है।प्रोफ़ेसर आलोक ने कहा कि अग्निपथ योजना के नाम पर देश के ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों एवं मज़दूरों के बच्चों को देश की सुरक्षा व्यवस्था से अलग कर निजी कंपनियों के सुरक्षा गार्ड में सेना से प्रशिक्षित युवाओं की भर्ती की योजना बनायी गई है ,जो एक ख़तरनाक खेल है

धीरे -धीरे इज़राइल एवं अमिरीकी फ़ौज के हवाले सीमा सुरक्षा को ले जाने की तैयारी आर॰ एस॰ एस॰ एवं भाजपा के लोगों का छिपा एजेंडा है। प्रोफ़ेसर आलोक ने कहा कि बहुजन क्रांति मोर्चा इस तरह के खेल को आम जन एवं ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों के शिक्षित युवाओं के बीच ले जाने का कार्यक्रम तय कर रहा है ।साथ ही राजनीतिक एवं सामाजिक जागृति पैदा करने के लिए विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों को एकजुट कर देश के संविधान एवं क़ानून का राज स्थापित करने के लिए जन आंदोलन की तैयारी मोर्चा कर रहा है।

1 Comments

  1. हाँ , उससे पता चलता है कि हमरे बीच में
    सांप कौन है

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post