गया से अशीष कुमार
गया कॉलेज गया के छात्र संघ महासचिव एवं भावी वार्ड नंबर 41 पार्षद उम्मीदवार विदुषी कुमारी ने गया जिलाधिकारी एवं नगर निगम नगर आयुक्त को पत्र दे मांग कि है कि जल्द से जल्द सड़क,नाले,सप्लाई पम्प लाईन कि मरम्मती कराई जाये साथ ही साथ वार्ड नंबर 41 में कई जगहो पर गन्दगी का अंबार है उसे भी साफ कराया जाए।
गया कॉलेज गया के महासचिव विदूषी कुमारी ने कहा कि विष्णुपद, अहिल्याबाई होल्कर चौक, शहमीर तकया, टिलहा धर्मशाला, रामसागर तालाब रोड एवं दुर्गा स्थान रोड में बिछाई जा रही पाईप लाईन के करण इन सभी इलाको में सड़क, सप्लाई जल पम्प लाईन एवं कई नाले क्षतिग्रस्त हो गये है जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है एवं कई अप्रिय घटना होने कि सम्भव भी है यह सभी क्षेत्र तीर्थ स्थल का क्षेत्र है इन क्षेत्रों में काफी बडी संख्या में देश विदेश के लोग आते है जिन्हे काफी समस्या का सामना करना पड रहा है वही वार्ड नंबर 41 के कई जगहो पर गन्दगी का अंबार है जिससे आम लोगो को काफी समस्या उत्पन्न हो रहा है एवं लोगो में बिमारी फैलने का भय बना हुआ है जिसे जल्द साफ कराया जाना चाहिए। विदुषी कुमारी ने कहां कि जिलाधिकारी महोदय के जनता दरबार मे जा कर पदाधिकारीयो से आग्रह कि है कि जल्द से जल्द सड़क, नाले एवं जल पम्प लाईन कि मरम्मती कराई जाये एवं गया नगर निगम आयुक्त महोदय से आग्रह कि है कि वार्ड नंबर 41 में व्याप्त गन्दगी को दूर करने हेतु सभी चिन्हित स्थान पर सफ़ाई कराई जाये एवं डस्टबीन कि व्यवस्था कि जाए, जिससे समान आम जनमानस को कोई तकलीफ ना हो।
Post a Comment