एडीएम, एसडीओ व डीसीएलआर ने किया भू विवाद का स्थलीय निरीक्षण

 


बरारी/सिटी हलचल न्यूज़ 

 प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देशानुसार बरारी के पूर्वी बारीनगर पंचायत के गांधी ग्राम स्थित भू विवाद का स्थल निरीक्षण अपर समाहर्ता विजय वर्मा, अनुमंडलाधिकारी शंकर शरण ओमी, भूमि सुधार उप समाहर्ता शुधांशु शेखर ने किया। इस दौरान उन्होने पीडब्लूडी के जमीन पर बसे द्वितीय पक्ष के संजीव कुमार मेहता से आवश्यक पुछताछ किया


जिसपर उसके द्वारा चार दशक पूर्व से गंगा कटाव से विस्थापित का हवाला देते हुए बताया गया कि फिलहाल उसके पास बसोवास की जमीन नही है। एडीएम ने एक सप्ताह के भीतर लिखित रूप से अपना पक्ष रखने को लेकर मोहलत दी। साथ ही फिलहाल उक्त जमीन पर विथि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर बीडीओ पूरण साह, सीओ ललन मंडल एवं प्रभारी थानाध्यक्ष विधानचन्द्र को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

बताते चले कि उक्त जमीन पर प्रथम पक्ष के कैलाश प्रसाद महतो के द्वारा पथ निर्माण विभाग सहित प्रमंडलीय आयुक्त से अपने क्रय की गई जमीन के आगे के पीडब्लूडी सड़क पर द्वितीय पक्ष के घर बने रहने की शिकायत की गई थी। मामले मे द्वितीय पक्ष के संजीव कुमार मेहता पऱ आईपीसी की धारा 107 की कारवाई भी की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post