Top News

गया में 36 किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ पापी हस्क बरामद, पंजाब का तस्कर गिरफ्तार




गया. गया आरपीएफ की टास्क टीम ने गया स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 और 3 पर गश्ती के क्रम में प्रतिबंधित मादक पदार्थ पॉपी हस्क की बरामदगी करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. लाखों मूल्य के प्रतिबंधित मादक पदार्थ की बरामदगी की गई है. इसे गया जिले के इमामगंज से खरीदकर हरियाणा के हिसार तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था.


पंजाब का रहने वाला है गिरफ्तार तस्कर

इस संबंध में आरपीएफ निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार को सहायक उपनिरीक्षक आरपीएफ जितेंद्र कुमार के साथ टास्क टीम गया स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2, 3 पर गश्ती कर रही थी. इसी क्रम में एक व्यक्ति को ट्रॉली बैग के साथ यात्री शेड के समीप बैठा हुआ पाया गया. आरपीएफ की टीम को शंका हुई तो उससे पूछताछ की गई. इस क्रम में उसने अपना नाम मनप्रीत सिंह उम्र 22 वर्ष पिता पवन सिंह पंजाब राज्य के भटिंडा जिला के तलवंडी सांबो थाना अंतर्गत गंगाराम तीर्थ गांव का निवासी बताया. इस क्रम में उसके ट्रॉली बैग की जांच की गई तो मादक पदार्थ मिला है.

मादक पदार्थ पाॅपी हस्क 36 किलो हुआ बरामद

आरपीएफ निरीक्षक अजय कुमार के अनुसार पूछताछ करने पर उसने अपने ट्रॉली बैग में मादक पदार्थ डोडा होने की बात बताई. उसके द्वारा बताया गया कि गया के इमामगंज से डोडा की खरीद करने के बाद उसे हरियाणा के हिसार ले जाकर तस्करी के लिए ले जा रहा है. आरपीएफ की टीम ने बैग खोलकर देखा तो उसमें मादक पदार्थ पाॅपी हस्क पाया गया, जो कि प्रतिबंधित है. साढे 36 किलो के करीब पाॅपी हस्क की बरामदगी की गई है.


लाखों मूल्य का है पॉपी हस्क 


 बरामद मादक पदार्थ पाॅपी हस्क लाखों के मूल्य का है. आरपीएफ निरीक्षक गया के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी को जीआरपी गया को सुपुर्द किया गया है. इस मामले को लेकर जीआरपी गया द्वारा कांड अंकित किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post