Top News

गया के कौशल किशोर का यूपीएससी आईएफएस 2021 में 80 वें स्थान पर हुआ चयन। टनकुप्पा प्रखंड के उतली बारा पंचायत के माहाबिघा मे शिक्षक भाई चंदन उर्फ राहुल यादव ने स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया





 टनकुप्पा प्रखंड के उतली बारा पंचायत के माहाबिघा मे शिक्षक भाई चंदन उर्फ राहुल यादव ने स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  उपस्थित हुए  गया जीला  मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष सह पतेड़ मंगरावाँ पंचायत के मुखिया राजीव रंजन उर्फ डबलू यादव और सरपंच महेश कुमार सुमन के साथ जिला परिषद सदस्य छोटू दास जी।

 गया के लाल कौशल किशोर का UPSC द्वारा आयोजित इंडियन फारेस्ट सर्विस (IFS) 2021 में 80वें स्थान पर चयन हुआ है । ज्ञातव्य  हो की ग्रामिन क्षेत्र टनकुप्पा प्रखंड के उतली बारा पंचायत के माहाबीघा जो वर्तमान में  मगध कॉलोनी, गया के निवासी कपिलदेव प्रसाद और निर्मला देवी के सुपुत्र कौशल के चयन से परिवार में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
इस बीच अभिनंदन समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि डबलू यादव ने कहा कि हम सब को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान हुआ है।  पिछड़ा समाज में जन्मे कौशल किशोर अपने समाज के लोगो को आंख खोलने का कार्य किया है वहीं उतली बारा पंचायत के मुखिया पति उमेश यादव ने कहा कि मेरे पंचायत से यूपीएससी  पास लड़का को करीब से देखकर बहुत गौरवान्वित हुआ है। और अपने पंचायत के छात्रों से अपील करता हूं कि इसी तरह कड़ी मेहनत करके गांव के भी युवक अपना जीवन को ऊंचाई दे सकते हैं।
सभा मे बतौर अतिथि युवा शिक्षाविद् सह सरपंच महेश कुमार सुमन ने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही मनुष्य का सर्वांगीण विकास संभव है जो कौशल किशोर ने कर दिखाया है। कौशल  किशोर अपने क्षेत्र के युवाओं का प्रेरणा स्रोत है। इनसे युवा वर्ग में नई चेतना का विकास होगा। छोटू दास ने भी इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि देश के प्रतिष्ठित परीक्षा पास करना बहुत बड़ी बात है , आप जहां भी जाएं ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

कौशल किशोर की आरम्भिक शिक्षा डीएवी कैंट एरिया गया से हुई जहाँ से इन्होंने 10 वीं की परीक्षा 10 सीजीपीए प्राप्त कर किया। 12 वीं विज्ञान की परीक्षा में इन्होने 93 % अंक प्राप्त की। इन्होंने सुपर 30 से IIT की तैयारी की और IIT दिल्ली से बीटेक किया।

कौशल किशोर अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर की असीम अनुकंपा, माता-पिता, छोटी बहन प्रियंका, जीजा डॉक्टर अमित रंजन, भांजी आद्या एवं बड़े भाई कुणाल किशोर को देते हैं।

 

इनके परिवार में पिता समाजसेवी एवं राजनीतिज्ञ, माता गृहिणी, बहन शिक्षिका एवं बड़े भाई इंजीनियर हैं। इसके पूर्व UPSC में 2 बार साक्षात्कार(इंटरव्यू) तक पहुंचे थे। 66th BPSC में भी साक्षत्कार दिया है जिसका परिणाम आना शेष है ।
इस स्वागत समारोह में  शिक्षा प्रेमी रामानंद यादव , पंचायत समिति सदस्य संतोष सागर और राजू मांझी युवा समाजसेवी लालबाबू , लालदेव यादव मौजूद रहे और सभी ने कौशल किशोर की उज्जवल भविष्य की कामना किए।

Post a Comment

Previous Post Next Post