बेटी के तलाक के लिए दामाद और समधी को बनाया बंधक

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत के दुअनिया गांव में एक पिता अपनी बेटी के तलाक के लिए अपने दामाद और समधी को बंधक बना लिया है। साथ शादी में हुए खर्च के नाम पर परिजन से 5 लाख की क्षतिपूर्ती देने को कहा है। वही बंधक बनाए जाने पर परिजन ने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है


बताया जाता है कि डगरूआ थाना क्षेत्र के दरियापुर पंचायत के कचना गांव के पीड़ित आवेदनकर्ता मो जियाउल बताया कि 2 वर्ष पूर्व दुअनिया गांव के मैनूल की पुत्री से उनके छोटे भाई मो बारीक की मुस्लिम रीति रिवाज से शादी हुई थी। वही16 मई को लड़का अपने  पिता मो पेशकार अली के साथ विदागरी लाने दुअनिया गांव गये, जहां लड़के के ससुर एवं अन्य परिजनो विदाग़री देने से मना कर दिया। साथ ही लड़के और उसके पिता को बंधक बना लिया और 5 लाख देने पर वापस दोनो को ले जाने को कहा। साथ तलाक देने को कहा


करीब 2 दिनों तक लड़के और उसके पिता को नहीं छोड़ने पर परिजन ने मुफ्फसिल थाना में आवेदन दिया है।वही इस मामले को लेकर लड़की के पिता मो.मैनूल ने कहा कि तलाक की बात आपस बैठकर हो रही है। क्योकि बेटी एवं दमाद के बीच सबन्ध अच्छा नही है बराबर दोनो के बीच झगड़ा होते रहता है। जिसको लेकर तलाक कराने का पक्ष रखा गया है।वही संबंध में उपस्थित थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में आवेदन मिला है मामला पति-पत्नी विवाद का है। जांच की जा रही है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post