पटना/सिटीहलचल न्यूज़
जदयू सांसद किंग महेंद्र के निधन के बाद जदयू कोटे से खाली हुए राज्यसभा की सीट पर हो रहे उप चुनाव में जदयू नेता अनिल हेगड़े का निर्विरोध चुना जाना तय है। श्री हेगड़े मूल रूप से कर्नाटक के हैं और अपनी पूरी जिंदगी जदयू को समर्पित कर दिया है। गुरुवार को आखरी दिन वे नामांकन करेंगे
अनिल हेगड़े जदयू के वरिष्ठ नेता होने के साथ जॉर्ज फर्नाडीस औऱ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ तीन दशक से जुड़े हुए हैं। जदयू के प्रति समर्पण को देखते हुए पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजने का निर्णय किया है। उनका कार्यकाल 2 वर्ष का ही होगा
मालूम हो कि नामांकन के बाद नामांकन पत्रों की जांच 20 मई को, 23 मई नाम वापसी और 30 को मतदान होगा। फिर उसी दिन शाम तक परिणाम भी मिल जाएगा।