पूर्णिया/ प्रवीण भदौरिया
जिले के बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के मिर्चाबाडी चौक के समीप बनमनखी से मवेशी बेचकर लौट रहे व्यापारी से दो मोटरसाइकिल सवार चार अपराधियों ने गोली मारकर 80 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया है। मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के तिलकोर निवासी चालक ने बताया कि वह बनमनखी हटिया से मवेशी बेचकर लौट रहे थे
इसी दौरान मिर्चाबाडी चौक के समीप पल्सर अपाची मोटरसाइकिल पर सवार चार हथियारबंद अपराधीयों के द्वारा गाड़ी रोकने को कहा गया है जिसके बाद नहीं रोकने पर गोली चला दी। एक गोली चालक के पैर में लग है। जिसके बाद उसके पास में रखें 80 हजार की लूट कर ली।
घायल चालक समेत अपने तीन साथियों के साथ किसी तरह इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज पहुंचे जहां डॉक्टर के द्वारा उपचार कर मधेपुरा रेफर किया गया। वहीं जानकीनगर थानाध्यक्ष विक्रम झा ने बताया घटना की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मियों को भेजा गया था लेकिन घटनास्थल पर घायल व्यक्ति मौजूद नहीं था।