अपहृत बच्ची थाने के सामने से बरामद पुलिस ने कहा दबिश के कारण हुई बरामदगी

 


पूर्णिया/ प्रवीण भदौरिया 

जिले के नामचीन मिशनिरी स्कूल उर्सलाइन कॉवेन्ट की पांचवी की लापता छात्रा महज 48 घण्टों के अंदर स्वतः के.हाट थाना पहुँच गई, उसे थाना तक किसी और ने नहीं बल्कि जिसपर अपहरण का आरोप लगा था, उसी ने खुद थाना तक पहुँचाया। जिससे अपहरण का पूरा मामला संदिग्ध हो गया है। 


मालूम हो कि 14 मई दिन शनिवार को 11 बजे उर्सलाइन कॉन्वेंट स्कूल की पांचवी क्लास की छात्रा स्कूल की छुट्टी के बाद घर नही पहुँची।


परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद जब लड़की नहीं मिली तो उसकी सहेलीयो से बात चीत परिजनों ने किया एक सहेली ने बताया कि वो कुछ दिन पहले काफी रो रही थी और पटना जाने का नाम ले रही थी। तभी लड़की के माता-पिता ने पूर्व किराएदार पर लड़की के अपहरण का शक जताया और उसे फोन किया तो पूर्व किराएदार कविता सिंह ने बच्ची को उसकी के पास होने की बात बताई। मगर इसके कुछ देर के बाद ही मोबाइल ऑफ हो गया।


जिसको लेकर परिजन के. हाट थाने में  पूर्व किरायेदार सोनू सिंह एवं कविता सिंह पर अपहरण का मामला दर्ज कराया,इधर पुलिस पूर्णियाँ से लेकर पटना तक बच्ची के बरामदगी हेतु दबिश दे रही थी। बच्ची बरामदगी हेतु आरोपी के कई परिजन को पुलिस ने हिरासत में भी लिया।


वही सोमवार सुबह करीब 7 बजे बच्ची खुद ब खुद थाना के सामने से बरामद कर लिया गया। वही सदर डीएसपी एस. के सरोज ने बताया कि अपहरण के बाद से पुलिस अधीक्षक दयाशंकर के निर्देश पर 3 टीम बनाया गया था जो लगातार छापेमारी कर रही थी। जिसके बाद बच्ची को पूर्णिया बस स्टैंड से बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया बच्ची के चेहरे पर कोई शिकन नहीं था। बच्ची का अपहरण स्कूल ड्रेस में हुआ था, मगर वह नार्मल ड्रेस में बरामद हुई है। बच्ची को माननीय न्ययालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा, बच्ची के बयान के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post