नालंदा/सिटीहलचल न्यूज़
एकबार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुरक्षा में लापरवाही बरती गई है। नालंदा में मंगलवार की दोपहर जन संवाद कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने दीवाली वाला बम जलाकर मुख्यमंत्री के ऊपर फेंकने की कोशिश की, जो उनसे 10 से 15 फिट की दूरी पर फटा। इस घटना के बाद सभा मे भगदड़ मच गई। पहले लगा कि फायरिंग की गई है, बाद में पटाखा फोड़ने की बात सामने आई। इस घटना में कारपेट थोड़ा सा जल गया
घटना सिलाव के श्री गांधी प्लस टू उच्च विद्यालय के बगल में ठाकुरबाड़ी मैदान में घटी है।पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया है। जिससे आईबी और एसपी पूछताछ कर रहे है। युवक की पहचान इस्लामपुर के सत्यारगंज निवासी स्व प्रमोद कुमार के 21 वर्षीय पुत्र शुभम आदित्य के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपित ने कहा कि वह राष्ट्रीय मुद्दे पर सीएम का ध्यान आकृष्ट कराना चाह रहा था। जन संवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों का आवेदन ले रहे नीतीश ने जब उसकी नहीं सुनी तो उसने ऐसा किया। पुलिस ने उसके पास से पटाखा और माचिस बरामद किया है।