विकास के अवरूद्ध रास्ते को खोलने को लेकर आंदोलन होगा तेज - भाकपा माले

समस्तीपुर से संजय भारती की रिपोर्ट

समस्तीपुर : समग्र विकास से दूर मिथिलांचल एवं कोशी के विकास के रास्ते को चिन्हित कर संघर्ष तेज करने को लेकर 12 अप्रैल को पटना में आहूत राज्य कमिटी की बैठक से भाकपा माले ने 6 जिलों क्रमशः समस्तीपुर , दरभंगा , मधुबनी , सहरसा , सुपौल , मधेपुरा  मिथिलांचल - कोशी संयुक्त जोन का गठन किया गया है । माले ने बिहार में ऐसे 10 जोन का गठन किया है । इस कमिटी में सुरेंद्र प्रसाद सिंह , फूलबाबू सिंह , जीबछ पासवान एवं ललन कुमार को शामिल किया गया है 


राज्य कमिटी सदस्य उमेश कुमार , मंजू प्रकाश एवं बंदना सिंह इसके पदेन सदस्य होंगे । माले पोलिट ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा को इस कमिटी का प्रभारी बनाया गया है । इस आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा कि भाकपा माले मिथिलांचल एवं कोशी क्षेत्र में लगातार मजबूती की ओर अग्रसर है । जनाकांक्षा के अनुसार विकास के अवरूद्ध रास्ते को चिंहित क्षेत्र के विकास के लिए संघर्ष तेज किया जाएगा । इसकी पहली बैठक समस्तीपुर में 20 अप्रैल को करने की जानकारी दी गई ।

Post a Comment

Previous Post Next Post