समस्तीपुर से संजय भारती की रिपोर्ट
मंगलवार को संपन्न बोचहा विधानसभा उपचुनाव में ब्रह्मर्षि समाज के 90% से अधिक वोटरों द्वारा राजद प्रत्याशी अमर पासवान को आशीर्वाद दिए जाने पर ब्रह्मर्षि चेतना मंच के जिलाध्यक्ष सह जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने खुशी का इजहार करते हुए बोचहा की जनता - जनार्दन को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया है
उन्होंने कहा कि इसके पूर्व विगत दिनों विधान परिषद चुनाव में भी राजद प्रत्याशी के तौर पर ब्रह्मर्षि समाज के तीन प्रत्याशियों की जीत इस बात की परिचायक है कि राजद ए टू जेड की पार्टी है । इससे एनडीए गठबंधन की नींद उड़ गयी है । भाजपा और जदयू ने केवल ब्रह्मर्षि समाज को यूज़ एंड थ्रो किया है
देश को अंग्रेजो से आजादी दिलाने एवं देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने वाले ब्रह्मर्षि समाज अपने मान - सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं कर सकता है । बिहार में अब नए समीकरण की शुरुआत हो चुकी है जिसका प्रभाव आने वाले लोकसभा चुनाव तथा विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा व भाजपा गठबंधन का बिहार से सूफड़ा साफ हो जायेगा ।