फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट
कटिहार:फलका प्रखंड क्षेत्र के बभनी ग्राम निवासी सह शहीद प्रभात कुमार के पहली शहादत दिवस पर बभनी गांव के सैकड़ों युवा एवं पंचायत के जनप्रतिनिधि सहित कोढ़ा विधायिका द्वारा बभनी गांव से हसेली, पीरमोकाम, रहटा,बरेटा गोपालपट्टी, फलका प्रखंड मुख्यालय होते हुए सोहथा गांव एवं शहीद के स्मारक तक भव्य तरीके से प्रभातफेरी आयोजित की गई। शहादत दिवस पर बभनी ग्राम में भव्य कार्यक्रम एवं शनिवार की संध्या कैंडल मार्च का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए शहीद प्रभात के भाई प्रकाश झा द्वारा बताया गया कि बीते एक वर्ष पूर्व 16 अप्रैल को बिहार रेजीमेंट में पदस्थापित वीर नायक प्रभात कुमार की शहादत ड्यूटी के दौरान सिलीगुड़ी में हो गई थी
पहली शहादत दिवस पर बभनी गांव के सैकड़ों युवा एवं पंचायत के जनप्रतिनिधि सहित कोढ़ा विधायिका द्वारा बभनी गांव से हसेली, पीरमोकाम, रहटा,बरेटा गोपालपट्टी, फलका प्रखंड मुख्यालय होते हुए सोहथा गांव एवं शहीद के स्मारक तक भव्य तरीके से प्रभातफेरी आयोजित की गई। जिसमें सैकड़ों युवाओं द्वारा भारत माता की जय, शहीद प्रभात अमर रहे के नारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। साथ ही संध्या केंडल मार्च भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक कविता देवी द्वारा शहीद के तैल चित्र पर फूलमाला अर्पित करते हुए कहा कि जल्द ही निसुन्दरा पुल से रहटा चौक तक जाने वाली सड़क का नामांकरण शहीद के नाम पर किया जाएगा। साथ ही शहीद की याद में भव्य स्वागत गेट का भी निर्माण किया जाएगा एवं आने वाले शहादत दिवस पर और भी कई कार्यक्रम आयोजित की जाएगी
इस अवसर पर पंचायत के मुखिया राजेश रंजन, सरपंच चंदन कुमार ने भी शहीद स्मारक पर फूल माला अर्पित करते हुए हर वर्ष शहीद की याद में आकर्षक कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। मौके पर जिला पार्षद सदस्य गायत्री कुमारी ,पूर्व प्रमुख सतीश मंडल, भाजपा के जिला महामंत्री रामनाथ पांडे, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष शंभू चौधरी, रमन झा, मनोज चौधरी,प्रमोद सिन्हा, सुशील सिन्हा, रहटा के पूर्व सरपंच दिलीप यादव पुर्व उपमुखिया राजेश कुमार ,मनोज मंडल ,राकेश कुमार, बिमल झा शहीद के परिजन एवं सौकड़ों कि संख्या में युवा मौके पर उपस्थित थे।