मुरलीगंज में धूमधाम के साथ लोगों ने मनाया रामनवमी पर्व

मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज़

मधेपुरा : प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में रामनवमी पर्व धूमधाम के साथ मनायी गयी। इस मौके पर लोगों ने मर्यादा पुरुषोतम श्रीराम व भक्त हनुमान की श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की। रविवार को सिनेमा चौक स्थित हनुमान मंदिर, गौशाला चौक, हाट बाजार, काशीपुर, थाना चौक, मीरगंज, जीतापुर, सहित प्रखंड के लगभग सभी हनुमान मंदिरों में पूजा-अर्चना करनेवाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही़। वहीं मंदिरों में भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया है। साथ ही लोग अपने-अपने घरों में प्रभु श्री राम व बजरंग बली की पूजा कर महावीरी पताका लहराया़


पूरा क्षेत्र जय श्री राम, जय हनुमान के नारों से गूंजता रहा़। बताया जाता है कि रामनवमी में भगवान श्रीराम के जन्मदिवस पर भक्त हनुमान की पूजा की जाती है़। चैत्र नवरात्रि के आखिरी दिन राम नवमी का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। पंचाग के अनुसार शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि और पुष्य नक्षत्र पर रामनवमी का पर्व होता है। रविवार को इसी राम नवमी का पर्व प्रखंड के लोगों ने भी धूमधाम मनाया। ऐसी मान्यता है

कि इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु ने महाराजा दशरथ की ज्येष्ठ पत्नी महारानी कौशल्या के गर्भ से श्रीराम के रूप में सातवां अवतार लिया था। वैसे राम नवमी श्रीराम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाई जाती है। लेकिन इस दिन भगवान श्रीराम के साथ उनके छोटे भाइयों भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न का भी जन्मोत्सव होता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post