पूर्णिया/डिम्पल सिंह
बनमनखी:-मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर रविवार को रामनवमी शोभा समिति द्वारा भव्य एवं विशाल शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा को विभिन्न हिंदू सामाजिक संगठनों ने रेलवे दुर्गा मंदिर परिसर से रवाना किया जो नेहरू चौक होते हुए मीलपट्टी, मंगलचंद चौक, कोशी प्रजेक्ट, बस स्टैंड, विशाल बजरंगबली, राजहाट, मवेशी हाट, प्रकाश मेडिकल के अलावे बनमनखी नगर पंचायत के विभिन्न चौक-चौराहे होते हुए पुनः रेलवे दुर्गा मंदिर परिसर में समाप्त की गयी. शोभायात्रा में पारंपरिक शस्त्रों, घोड़े, ढाक, बंगाल की झांकी, आदिवासी नृत्य, ड्रोन केमरा, मोटरसाइकिल, बैंड बाजा एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों के साथ निकाली गई. शोभा यात्रा का नेतृत्व रामनवमी शोभा समिति के अध्यक्ष गुड्डू चौधरी द्वारा किया गया. शोभायात्रा में शहर के अलावेे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों लोग जुलूस में शामिल हुए. जिसमें रामनवमी शोभायात्रा सदस्य के अलावा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य, बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य शामिल हुए. शोभायात्रा के दौरान पूरे रास्ते पारंपरिक शस्त्रों के साथ श्रद्धालुओं ने करतब भी दिखाया. शोभायात्रा में शामिल बंगाल की झांकियों ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया
रामनवमी शोभायात्रा को लेकर नगर की सुरक्षा व्यवस्था भी काफी चुस्त दुरुस्त दिखी.अनुमंडल प्रशासन द्वारा नगर के विभिन्न जगहों पर दंडाधिकारीयो व पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की गई थी.शोभायात्रा में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी थी. एसडीओ नवनील कुमार व एसडीपीओ कृपाशंकर आजाद, बीडीओ सरोज कुमार, सीओ अर्जन विश्वास, थानाध्यक्ष मेराज हुसैन सदलबल के साथ शोभायात्रा का मौनोट्रींग कर रहे थे. इस शोभायात्रा में निवर्तमान मुख्य पार्षद बिजय साह,समाजसेवी अनिल चौधरी, भाजपा नेता अमितेश सिंह, गुड्डू चौधरी, नटवर झा, अजय सिंह, संतोष चौरसिया, रंजीत गुप्ता
गोविन्द झा, मुकेश पांडे, शिवशंकर तिवारी, रामकुमार गुप्ता, प्रमोद चौधरी, बिजेंद्र चौधरी, नरेश यादव, ठाकुर रंजीत सिंह, रीता चौधरी, डा कृष्णा कुमारी, नीतू जयसवाल, शशिशेखर कुमार, रोशन अग्रवाल, शिवशंकर मंडल, प्रमोद सिंह, मोनू सिंह,बिट्टू साह,अनिल मेहरा, लाल बिहारी यादव, नितिन जसवाल,रामदेव सहनी, सूरज गुप्ता,राजीव रंजन आदि शामिल थे
मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने जगह जगह पिलाया शर्वत:
बनमनखी ने एक बार फिर गंगा जमुना तहजीब की मिसाल पेश किया.रविवार को बनमनखी में एक तरफ जहां हिन्दू समाज के लोगों ने शोभा यात्रा निकाल कर पूरे इलाके को भक्तिमय कर दिया वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने न केवल शोभा यात्रा में कदम से कदम मिलाकर गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश किया बल्कि दर्जी पट्टी के दर्जनों मुस्लिम युवाओं ने शोभा यात्रा में शामिल के लोगों की सेवा में खैरमकदम किया. इस दौरान युवाओं की टोली ने शोभा यात्रा में शामिल लोगों के बीच ठंढा पानी, शर्वत, प्रसाद, दूध आदि वितरण किया.