पूर्णियां से आलोक प्रकाश भारती की रिपोर्ट
बैठक की अध्यक्षता ओo पीo अध्यक्ष धन प्रसाद कर रहे थे ।बैठक को संबोधित करते ओo पीo अध्यक्ष श्री प्रसाद ने कहा कि रामनवमी पर्व मिल जुलकर शांति पूर्ण तरीके से मनाने की अपील करते हुए कहा कि शांति सौहार्द और भाई चारा से बढ़कर इस संसार में कुछ भी नहीं है
ओo पीo के सहायक अo निo चंदशेखर आजाद ,पवन कुमार ,कमलाकांत शर्मा ,जहाँगीर अँसारी के साथ दफादार व चौकीदार मौजूद थे । बैठक में गौरीपुर पंचायत सरपंच रविन्द्र कुमार पासवान उर्फ अशोक जी , मोo कमाल उद्दीन ,अखिलेश मंडल ,प्रमोद कुमार मंडल ,संतोष कुमार ,प्रभात कुमार ,धरनीधर पासवान ,बिजेन्द्र कुमार शर्मा आदि प्रबुद्धजन उपस्थित थे ।
पूर्णियां : रघुवंशनगर ओoपीo पुलिस परिसर में राममनवी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई ।जिसमें मौजमपट्टी ,बेलापेमू ,ओरलाहा ,लक्ष्मीपुर ,महिखंड ,बद्दो टोला ,रघुवंशनगर ,अरबन्ना आदि के पंचायत जनप्रतिनिधियों ,प्रबुद्धजनों ने जमकर हिस्सा लिया ।सर्वप्रथम नये पदास्थापित ओo पीo अध्यक्ष धन प्रसाद ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों से बारी बारी से परिचय पात्र हुआ
बैठक की अध्यक्षता ओo पीo अध्यक्ष धन प्रसाद कर रहे थे ।बैठक को संबोधित करते ओo पीo अध्यक्ष श्री प्रसाद ने कहा कि रामनवमी पर्व मिल जुलकर शांति पूर्ण तरीके से मनाने की अपील करते हुए कहा कि शांति सौहार्द और भाई चारा से बढ़कर इस संसार में कुछ भी नहीं है
ओo पीo के सहायक अo निo चंदशेखर आजाद ,पवन कुमार ,कमलाकांत शर्मा ,जहाँगीर अँसारी के साथ दफादार व चौकीदार मौजूद थे । बैठक में गौरीपुर पंचायत सरपंच रविन्द्र कुमार पासवान उर्फ अशोक जी , मोo कमाल उद्दीन ,अखिलेश मंडल ,प्रमोद कुमार मंडल ,संतोष कुमार ,प्रभात कुमार ,धरनीधर पासवान ,बिजेन्द्र कुमार शर्मा आदि प्रबुद्धजन उपस्थित थे ।