वार्ड सदस्य सचिव पद के लिए हुए आमसभा

पूर्णियां से आलोक प्रकाश भारती की रिपोर्ट

पूर्णियां : बड़हाराकोठी प्रखंड के दो जिलाओं क्रमशः पूर्णियाँ व मधेपुरा की सीमा रेखा पर अवस्थित लक्ष्मीपुर पंचायत के वार्ड 01 महिखंड बद्दो टोला में वार्ड सचिव पद के आम सभा प्राथमिक विद्यालय बद्दो टोला परिसर में आयोजित किया गया । बैठक की अध्यक्षता वार्ड सदस्य किरण देवी ने की ।कार्यपालक सहायक विकास कुमार चौधरी उपस्थित में सात व्यक्तियों ने चंयन हेतु अपना अपना आवेदन किया


मेघासूची के वरीयता के अधार पर सत्यजीत कुमार सुमन का चयन किया गया ।लेकिन सत्यजीत कुमार सुमन ने अशोक कुमार मंडल को वार्ड सचिव बना दिया । आम सभा में विरेन्द्र मंडल ,राजो मंडल ,विपीन कुमार जायसवाल ,मो असलम ,आदि वार्ड सदस्य तथा पूर्व सरपंच प्रवीण कुमार ,योगेन्द्र मंडल गजेंद्र मंडल ,धरनीधर मंडल ,विजेन्द्र मंडल ,मोती मंडल व प्रबुद्ध ग्रामीण उपस्थित थे . 

Post a Comment

Previous Post Next Post