सुरक्षा के पूरा पुख्ता इंतजाम के साथ निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट

फलका में रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। नव युवा संघ ने इस भव्य रामनवमी शोभायात्रा का आयोजन किया। जो प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से गुजरा और जगह-जगह लोगों ने इसका स्वागत किया।इसमें सबसे खास बात ये रही की शोभायात्रा जिस किसी रास्ते से गुजरा, वहां पर पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। लोगों ने जगह-जगह शोभा यात्रा को रोककर भगवान राम की आरती उतारी और फूल बरसा कर उनका स्वागत किया


पिछले 2 साल से कोविड के कारण यह शोभायात्रा जिला प्रशासन के आदेश से नहीं निकाली जा रही थी। तीसरे साल जिला प्रशासन ने शोभायात्रा निकालने का आदेश दिया, उसके बाद शोभा यात्रा की तैयारी शुरू हो गई और बुधवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन अधिकारी लगातार फ्लैग मार्च कर रहे थे।यह भव्य शोभा यात्रा फलका के विभिन्न मार्गो से निकाली गई

सुरक्षा की दृष्टि से काफी पुलिस फोर्स जगह-जगह पर तैनात की गई थी। उसके साथ ही पावर सप्लाई को भी कट करके रखा गया था। ताकि कोई अप्रिय हादसा ना हो सके। करीब 6 किलोमीटर लंबी इस शोभा यात्रा में सबसे आकर्षण का केंद्र अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर का डिजाइन था। इनको विशेष रूप से शोभायात्रा में शामिल किया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post