पूर्णिया/ विष्णुकांत चौधरी
धमदाहा: प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय धमदाहा के सहायक शिक्षक पंकज कुमार राय को
अरबिंदो सोसाइटी द्वारा देश भर में चलाए जा रहे कार्यक्रम शून्य निवेश नवाचार शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान करने वाले धमदाहा के शिक्षकों को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
पुरुस्कृत होने वाले शिक्षक पंकज कुमार राय, मध्य विद्यालय चंदरही हजारी टोल के संतोष कुमार साह, प्राथमिक विद्यालय गच्छकट्टा के दीपक कुमार झा, प्राथमिक विद्यालय नासी टोल के हेमंत कुमार शामिल हैं.