सरहुल पूजा की हो रही भव्य तैयारी नेपाल बंगाल से पहुचेंगे श्रद्धालु



पूर्णिया/ विकास कुमार झा

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरहुल पूजा समिति हंसदा कोठी, मुंशीबाड़ी, तड़बाना द्वारा 04 अप्रैल को हांसदा तड़बाना मैदान में सरहुल बाहा पूजा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है।


इस पूजा महोत्सव में समिति द्वारा कई प्रकार के आयोजन भी किये जा रहे है। समिति के अध्यक्ष आनंद लाकड़ा ने बताया कि सरहुल पूजा अर्चना - सुबह 8 बजे, फिर सरहुल शोभा यात्रा सुबह 9 बजे हांसदा तड़बाना मैदान पूजा स्थल से प्रारंभ होकर स्थानीय विभिन्न गांवों के सड़क मार्ग जैसे- हंसदा कोठी, मुंशीबाड़ी, बेलटोली, करमटोला, शिसाबाड़ी चौक (एनएच 57), दमका उरांव टोला चौक, जीरोमाइल, गुलाबबाग, सोनौली चौक, सिटी रोड, सिंधिया चौक सड़क मार्ग होते हुए वापस हांसदा तड़बाना मैदान में शोभा यात्रा का समापन होगा।


सरहुल शोभा यात्रा के तुरंत बाद ही पूजा स्थल पर आदिवासी सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें स्थानीय लगभग 20 गांवों एवं बंगाल और नेपाल से आए हुए नृत्य टीमें भाग लेगी।उन्होंने बताया कि सरहुल पूजा महोत्सव को सफल बनाने के लिए पूजा समिति के सभी सदस्यों, युवाओं और कार्यकर्ता गण 


दिन रात मेहनत और गांव गांव जाकर बैठक कर रहे हैं और अपने लोगों तक कार्यक्रम के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post