Top News

सोशल मीडिया पर लुभावने ऑफर से करें परहेज वर्ना एकाउंट हो जाएंगे खाली



पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के तत्वावधान में गुरूवार को आयोजित  ई. गवर्नेस और सूचना सुरक्षा शिक्षा को लेकर जागरूकता कार्यशाला डीआरसीसी भवन में की गई. जागरूकता कार्याशाला का उद्घाटन जिलाधिकारी राहुल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया गया.


इस मौके पर जिलाधिकारी ने कार्याशाला में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को जानकारी प्राप्त कर अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर सेवा देने की बात कही. प्रशिक्षण कार्यशाला में जिला व प्रखंड स्तरीय आईटी सेक्टर से जुड़े कर्मी व पदाधिकारी ने भाग लिया. कार्यशाला में मुख्य रूप से एनआइइएलआइटी पटना के प्रोजेक्ट कोडिनेटर सह - आईटी प्रबंधक यक्षवत झा व  इन्फॉमेशन सिक्यूरिटी के मास्टर ट्रेनर साकेत कृष्णन ने प्रशिक्षणार्थी को  ई.गवर्नेस की जानकारी दी गयी. 

सरकार की ई.गवर्नेस प्रणाली सेवाओं से सभी पदाधिकारियों को अवगत कराया गया, वही  सुरक्षा तथा बचाव के लिए जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि कैसे डिजिटल हस्ताक्षर के माध्यम से वित्तीय निकासी में धोखाधड़ी  को रोका जा सकता है. ई .गवर्नेस के तहत सिजीलोकर, ई - हास्पीटल , ई - रूपी , मेधराज पोर्टल आदि के बारे में भी जानकारी दी गयी. आईटी प्रबंधक द्वारा सुरक्षित ई - मेल के इस्तेमाल, फेक मैसेज से हो रहे नुकसान तथा सोशल मीडिया, लुभावने ऑफर आदि से परहेज करने तथा कैसे क्रेडिट और डेविट कार्ड से होने वाली धोखाधाड़ी से बचा पाए, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. उद्घाटन के मौके पर अपर समाहर्ता कुमार देवेन्द्र प्रौज्जवल,उप विकास आयुक्त मनोज कुमार,सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी मौजूद थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post