Top News

कब्रिस्तान से होकर बाईपास रोड का निर्माण किसी भी कीमत पर नहीं होने दूंगा : डॉक्टर अच्युतानंद सिंह

मोहम्मद शाहनवाज अता की रिपोर्ट

हाजीपुर(वैशाली)राष्ट्रीय राजमार्ग 322 से बाईपास सड़क निर्माण के विरोध में आज जन्दाहा प्रखंड परिसर में जन्दाहा,अरनियां के ग्रामीणों ने जबरदस्त धरना-प्रदर्शन किया।इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि तहसील जमीन पर किसी भी कीमत पर हम बाईपास सड़क नहीं बनने देंगे।इस के लिए हम कुछ भी करने के लिए तैयार हैं।इस धरना-प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे महनार के बीजेपी के पूर्व विधायक डॉक्टर अच्युतानंद सिंह ने कहा कि हम आपके साथ हैं और किसी भी कीमत पर बाईपास सड़क नहीं बनने देंगे।उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,मुसलमानों के कब्रिस्तान,सत संग भवन,काली मंदिर और गरीबों के घरों को नुकसान पहुंचाकर सड़क बनाने का जो प्रस्ताव है


उससे हिन्दू-मुस्लिम के भावनाओं को ठेस पहुंचेगा जिसे हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।यदि बाईपास सड़क जबरन टेढ़ा-मेढ़ा बनाया जाएगा और सरकारी अस्पताल,मुसलमानों के कब्रिस्तान, पूजा स्थल,गरीबों के घर गिराए जाएंगें तो हम इसके खिलाफ सड़क से सदन तक आन्दोलन करेंगे।इन्होनें जोर देकर कहा कि बाईपास रोड को टेढ़ा मेढ़ा कराने में पूर्व विधायक का भी हाथ है।ये कैसे विधायक हैं जो आप लोगों के घर,मंदिर,कब्रिस्तान,इलाज कराने की जगह अस्पताल को तोड़वाकर बाईपास सड़क बनवाना चाहते हैं।प्रदर्शनकारियों ने बीडीओ जन्दाहा के माध्यम से महामहिम माननीय राज्यपाल बिहार,माननीय मुख्यमंत्री बिहार,माननीय उपमुख्यमंत्री बिहार,मुख्य सचिव बिहार,क्षेत्रीय निदेशक एनएचएआई,जिला पदाधिकारी वैशाली व अन्य को आवेदन देकर एनएच322 के सलहा चौक से निकलने वाली बाईपास को

अस्पताल,कब्रिस्तान,मंदिर,सतसंग भवन,गरीबों के घरों को तोड़ते हुए अरनियां के समता कॉलेज पर निकलने वाली सड़क पर अविलंब रोक लगाने की जोरदार मांग की है।धरना-प्रदर्शन को जन्दाहा प्रखंड प्रमुख ओम प्रकाश साहनी,भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार मंटू,अखिलेश कुमार शर्मा,राकेश कुमार,मोहम्मद जमाल,सतेन्द्र सिंह आदि ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता अमरेंद्र कुमार मंटू व संचालन मोहम्मद जमाल ने किया।इस अवसर पर राम दर्शन सिंह,वैधनाथ सिंह,राम शंकर चौधरी,सुमित कुमार उर्फ ​​राजा, मोहम्मद निजामुद्दीन,मोहम्मद मुमताज,मोहम्मद मशकूर,मोहम्मद हारून,मोहम्मद शमीम,मोहम्मद अशफाक,मोहम्मद जहाँगीर, मिथिलिश सिंह आदि समेत जन्दाहा,अरनियां गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post