Top News

जान पर खेलकर लोगो ने बाइक चोर को पकड़ा मगर पुलिस को छोड़ना पड़ेगा

पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

पूर्णिया: फोर्ड कंपनी स्थित एचडीएफसी के समीप पकड़ा गया मोटरसाइकिल चोर को पुलिस अब छोड़ देगी, वजह है किसी ने चोर के खिलाफ आवेदन नहीं दिया है, इसलिए पीआर बांड पर आरोपी को छोड़ दिया जाएगा


सहायक खजांची थाना क्षेत्र के फोर्ड कंपनी एचडीएफसी के सामने एक आदमी बाइक खड़ी कर बैंक के अंदर काम से गया इसी बीच चोर ने बाइक को चोर चाबी से खोलकर ले जाने लगा। इसी बीच बाइक मालिक को याद आया कि कागज तो गाड़ी में ही छूट गया है, जिसके बाद वह वापस लेने लौटा। जिसपर देखा कि उसका बाइक कोई और लेकर जाने का प्रयास कर रहा है। जिसके बाद वह हल्ला करते चोर के तरफ लपका। यह देख चोर भागने लगा। इधर हल्ला सुन कई लोग चोर के पीछे दौरा, आगे फोर्ड कंपनी चौक के समीप गैराज में मिस्त्री काम कर रहे थे, उसने आगे से चोर को घेर लिया, जिसके बाद लोगो नाम के जमकर चोर की पिटाई कर दी। और एक कमरे में बंद कर दिया


इसी बीच सहायक थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुँच चोर को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल इलाज हेतु के गई। इधर पीड़ित बाइक मालिक का कहना था कि इसका बाइक चोरी होने से बच गया, उसका बाइक उसके पास है इसलिए पुलिस के लफड़े में नहीं पड़ना चाहता है। इस घटना को लेकर उसने थाने में आवेदन देने से मना कर दिया। वही इस बाबत किसी ने कोई आवेदन नहीं दिया है, इसलिए पुलिस को भी मजबूरन बाइक चोर को छोड़ना पड़ेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post