नालंदा से बंटी राज आर्यन्स की रिपोर्ट
बिहारशरीफ (नालंदा) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी माताश्री स्व परमेश्वरी देवी की पुण्य तिथि के अवसर पर अपने पैतृक गॉव कल्याण बिगहा , हरनौत स्थित कविराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका जाकर स्व परमेश्वरी देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । मुख्यमंत्री ने अपने पिता कविराज स्व रामलखन सिंह एवं अपनी धर्मपत्नी स्व मंजू सिन्हा की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । मुख्यमंत्री के बड़े भाई सतीश कुमार पुत्र निशान्त कुमार एवं निकट परिजनों ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल्याण बिगहा स्थित अपने पुश्तैनी गाँव के देवी मंदिर में जाकर राज्य की सुख , शांति एवं समृद्धि के लिये पूजा अर्चना भी की । मुख्यमंत्री ने ग्राम भ्रमण के दौरान वहां अवस्थित तालाब का निरीक्षण किया एवं इसके सौंदर्यीकरण हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा - निर्देश दिये
इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार , सांसद कौशलेन्द्र कुमार , विधायक जितेन्द्र कुमार , विधायक प्रेम मुखिया , विधान पार्षद ललन सर्राफ , पूर्व विधान पार्षद रणवीर नन्दन , पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार , बिहार राज्य आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष उदयकांत मिश्रा , बिहार राज्य आपदा प्रबंधन के सदस्य मनीष कुमार वर्मा , नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं , गणमान्य व्यक्तियों तथा शुभचिन्तकों के साथ साथ मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार , मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह , जिलाधिकारी पटना चन्द्रशेखर सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने भी स्व परमेश्वरी देवी , स्व राम लखन सिंह एवं स्व मंजू सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।
Post a Comment