फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट
कटिहार: रविवार को फलका के भरसिया एवं मघेली पंचायत में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन समारोह किया गया। समारोह की अध्यक्षता मघेली के मुखिया पुष्पा इमरान ने की। वहीं भरसिया में मुखिया तल्लू मरांडी द्वारा किया गया। आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में विधान पार्षद अशोक अग्रवाल व कोढ़ा विधायक कविता पासवान मौजूद थे। अवसर पर विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने सभी नवनिर्वाचित मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, एवं पंच सदस्य के जनप्रतिनिधि को फूल माला व शॉल देकर सम्मानित किया
अवसर पर उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत के लोग आप लोगों पर पूरा भरोसा करके विकास की एक जिम्मेदारी सौंपी है। इसलिए आप लोग पूरे निष्ठा व ईमानदारी से विकास कार्य को अंजाम दें। क्योंकि जनता को आपसे आशाएं हैं साथ ही उन्होंने विकास कार्य में यथा संभव सहयोग करने का भी भरोसा दिलाया। अवसर पर भाजपा व जदयू के कार्यकर्ता समेत उप मुखिया मोहम्मद कुद्दूस एवं वार्ड सदस्य बेचन साह ,मोहम्मद अखलाक, मोहम्मद वजीर, तबरेज राय आदि मौजूद थे।
Post a Comment