Top News

डॉ दिलीप जयसवाल ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधि को किया सम्मानित

बायसी से मनोज कुमार की रिपोर्ट

पूर्णियाँ: बायसी उच्च विद्यालय बायसी के परिसर में पूर्व विधान परिषद सह एम जी एम मेडिकल कॉलेज किशनगंज के निदेशक डॉ दिलीप जायसवाल द्वारा बायसी प्रखंड के सभी 17 पंचायतों के नवनिर्वाचित त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें बायसी प्रमुख,उप-प्रमुख, सभी 17 पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति एवं वार्ड सदस्य को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा नववर्ष के अवसर पर ठंड को देखते हुए सभी जन प्रतिनिधियों के बीच भेंट स्वरूप कम्बल,एक लाख रुपए करके हेल्थ कूपन वितरण किया ताकि MGM में पंचायत के मुखिया एवं वार्ड सदस्य के मदद से गरीब एवं जरुरतमंद अपने एवं अपने परिवार का इलाज करा सके इस


मौके पर बायसी प्रखंड के अधिवक्ता राजेश मेहता, प्रखंड प्रमुख, उप-प्रमुख, सभी 17 पंचायतों के मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति एवं वार्ड सदस्य, मौजूद रहे सभा को सम्बोधित करते हुए डॉ दिलीप जयसवाल ने बायसी प्रखंड के सभी नवनिर्वाचित त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रतिनिधियों को अपने अधिकार के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में हो रही समस्या जैसे कन्या विवाह लाभ योजना,राशन कार्ड की समस्या,गैस की बढ़ती कीमत,पैट्रोल की महंगाई, गरीबों को राशन में डीलर द्वारा हो रही समस्या,क्षेत्र के अधिकारी द्वारा मनमानी पर कैसे नकेल कसी जाए तथा आम लोगों को सही समय पर उन्हें न्याय और मदद कैसे मिले आदि कई बातों को रखते हुए अपनी ओर से मदद की बात कहें और सबको नववर्ष की शुभकामनाएं दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post