सर्वोदय गाँधी आश्रम में बापू को दी गई श्रद्धांजलि


कुरसेला से मणिकांत रमन की रिपोर्ट

कुरसेला (कटिहार)। पूज्य बापू महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री के जयन्ती अवसर पर शनिवार को पुर्व सांसद नरेश यादव की अध्यक्षता में सर्वोदय आश्रम गांधी घर कुरसेला में श्रद्धांजलि सभा के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा सर्वप्रथम बापू के कांस्य प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के त्याग, बलिदान की विस्तार से चर्चा करते हुए उनके आदर्श, जीवन मूल्यों पर चलने का संकल्प लिया

जबकि एनबीआर स्कूल के शिक्षक सुजान सिंह के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दे कर लोगों का मन मोह लिया। इससे पूर्व आश्रम के अध्यक्ष सह पूर्व सांसद नरेश यादव के नेतृत्व में स्वच्छता कार्यक्रम के तहत सम्पूर्ण सर्वोदय आश्रम गांधी घर की साफ सफाई की गयी। इस अवसर पर आश्रम के अध्यक्ष सह पूर्व सांसद नरेश यादव, जिला पार्षद उमेश कुमार उर्फ उमा यादव, पूर्व जिला पार्षद गोपाल यादव, विधायक प्रतिनिधि कैलाश सहनी, विमल मालाकार, कॉमरेड राजेन्द्र मंडल, सुधांशु चौधरी, विजय जायसवाल, कामेश्वर परिहार, मुखिया ललन राम, सरपंच अनिता देवी, बासुदेव मंडल, पंचायत समिति सदस्य रंजीत महतो, जदयू प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र गुप्ता, सत्यनारायण अग्रवाल, अशोक सिंह, दिनेश यादव, नागो यादव, रामनाथ महतो, अनिल राम, भूपेन्द्र यादव, मुकेश कुमार, नीलेश कुमार, भगवान मंडल, राजकुमार महतो सहित कई गांधीवादी नेता उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post