चलती ट्रेन से यात्री गिरा हुई मौत

 


कुरसेला से मणिकांत रमन की रिपोर्ट

कुरसेला (कटिहार)। कटिहार बरौनी रेलखंड के कुरसेला स्टेशन के समीप शनिवार की दोपहर डाउन ट्रैक पर ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक का पहचान नहीं हो सका है। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची जीआरपी नवगछिया की पुलिस शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया ले गई


मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 3 बजे के करीब नवगछिया से कर्मभूमि एक्सप्रेस कटिहार की ओर जा रही थी इसी क्रम में कुरसेला स्टेशन के पूर्व पानी टंकी के समीप एक युवक चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। ट्रेन से गिरकर युवक पटरी के नीचे आ गया। जिसमें ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। जीआरपी पुलिस मृतक के शव के पहचान में जुटी थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post