नालंदा : सद्भावना मंच (भारत ) के तत्वावधान मे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 152 वीं जयंति के मौके पर बर्तमान समय मे गांधी के विचारो की प्रासंगिकता विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ।यह आयोजन श्री हिन्दी पुस्तकालय सोह सराय मे किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर आगत अतिथियो द्वारा माल्यार्पण कर किया गया।मौके पर मुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित नालंदा महिला कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. मुसर्रत जहां ने कहा कि गाँधी शांति सद्भावना के महान दूत थे। और आजीवन कौमी एकता के लिये कार्य करते रहे
कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रुप मे उपस्थित श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजगीर अमृता कुमारी ने गांधी जी के जीवन वृत पर चर्चा करते हुये उनके प्रमुख विचार को रखा ।और कहा की गांधी सदा अमर रहेगे । मौके पर मंच के संस्थापक और कार्यक्रम संयोजक दीपक कुमार ने कहा कि गांधी सर्व धर्म समभाव और राष्ट्रीय एकता के पक्के समर्थक थे।आज युवा वर्ग को गांधी विचार आत्मसात करने की जरुरत है ।उनके त्याग और बलिदान को लोग हमेशा हमेशा के लिये याद रखेगे।कार्यक्रम मे सहायक पुस्तक अध्यक्ष साधना कुमारी , सरदार वीर सिंह राकेश कुमार , पर्वतारोही प्रिया ,अपर्णा ,चंदन विश्वकर्मा , युवा गायिका बरखा जी सहित दर्जनो लोगो ने सद्भावना मजबुत करने का संकल्प लिया।