गाँधी शांति सद्भावना सम्मान 2021 से सम्मानित हुये नालंदा के दीपक

 

नालंदा  : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 152 वीं जयंती के मौके पर पटना के गांधी संग्रहालय मे गाँधी शांति सद्भावना सम्मान कार्यक्रम का आयोजन विधि विमर्श नामक पत्रिका एवं प्रेम यूथ फाउंडेशन के द्वारा किया गया।कार्यक्रम मे समाज मे शांति सद्भावना के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगो को सम्मानित किया गया।इसी क्रम मे नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड के सद्भावना नगर के रहने वाले सद्भावना मंच (भारत) के संस्थापक दीपक कुमार को विधि विमर्श पत्रिका के सम्पादक रणविजय सिंह और प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रेम कुमार ने गांधी शांति सद्भावना सम्मान से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस मौके पर विधि विमर्श पत्रिका के सम्पादक और पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रणविजय सिंह ने कहा कि गांधी जयंति के मौके पर सद्भावना मंच (भारत)के संस्थापक दीपक कुमार को सम्मानित करते हुये हम सभी गौरवान्वित है


दीपक कुमार विगत 15 वर्षो से अधिक समय से समाजसेवा के क्षेत्र मे समर्पित भाव से शांति सद्भावना , भाईचारा एवं राष्ट्रीय एकता को मजबुत करने हेतू लगातार सक्रिय है । उन्हे सम्मानित होने पर गांधी संग्रहालय के निदेशक रजी अहमद जी ,समाजसेवी संजय कुमार झा , सहित समाजसेवियो , बुद्धिजीवियो एवं शुभ चिंतकों ने बधाई दिया है । मालुम हो की दीपक कुमार को देश के प्रख्यात गांधीवादी विचारक डॉ. एस एन सुब्बाराव जी का सानिध्य प्राप्त है ।और उन्ही की प्रेरणा से प्रेम शांति और भाईचारा को मजबुत करने हेतू कार्य कर रहे है। इसके पूर्व भी अनेको राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मान मिल चुका है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post