पूर्णियां : धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी जयप्रकाश पाण्डे ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि वेक्सीनेशन महाअभियान को लेकर धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल को 13 हजार वेक्सीनेशन का लक्ष्य मिला था, जिसे पूरा करने के लिए सम्बंधित सभी कर्मी बधाई के पात्र हैं । क्योंकि रिमझिम बारिश के बावजूद स्वस्थ्य कर्मियों ने अपना लक्ष्य पूरा करने में करी मेहनत की है । इस महाअभियान को सफल करने के लिए प्रभारी जेपी पांडे आधे दर्जन स्वस्थ्य सेंटर पर जाकर स्वास्थ्य कर्मियों को वेक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने का अपील किया
धमदाहा अनुमंडल के मीरगंज स्थित स्वास्थ्य उप केन्द्र खगहा पहुंच कर सभी स्वास्थ्य कर्मियों का वेक्सीनेशन में उत्साह बढ़ाने के पश्चात विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य कर्मियों को वेक्सनीनेशन का लक्ष्य पूरा करने को उत्साहित किया । इस प्रकार स्वास्थ्य उपकेन्द्र खगहा ने 220 , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रंगपुरा 100, मिल्की 200, चम्पावती 200 के अलावा सभी स्वास्थ्य सेंटरों पर रिमझिम बारिश के बावजूद वेक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा हुआ
इस वेक्सीनेशन महाअभियान को सफल करने में प्रभारी जय प्रकाश पाण्डे, बीसीएम सुशील कुमार, सीएचओ पूजा भारती, परिचारिका गीता देवी, एएनएम प्रीति कुमारी, अनुपम कुमारी, जुली कुमारी, भारती कुमारी, एलएस निर्मला कुमारी, चिकित्सक सत्येन्द्र प्रसाद सिंह , अशोक कुमार वहीं फेसिलेटर रूमा देवी, आशाकर्मियो में प्रतिमा देवी, शीला देवी, सविता देवी, डेजी देवी, रिंकी देवी, माला देवी का ने अहम भूमिका निभाया ।