विभिन्न चौक चौराहे सहित गांव में शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

मुरलीगंज से संजीव कुमार की रिपोर्ट

मधेपुरा :  मुरलीगंज शहर के साथ साथ प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहे सहित गांव में शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वहीं मीरगंज चौक पर ऑटो संघ के द्वारा बाबा विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा धूमधाम से मनाया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा शुरू होने के बाद लगभग सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजा में उपस्थित होकर अपना श्रद्धा भाव प्रकट किया। मीरगंज चौक के सभी ऑटो एवं छोटी बड़ी वाहन चालक के द्वारा यहां सार्वजानिक पूजा के आयोजन के साथ साथ शुक्रवार के रात्रि एक दिवसीय भक्ति जागरण के प्रोग्राम का आयोजन किया गया था


कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जोरगामा पंचायत के मुखिया अभय कुमार गुप्ता ने फीता काटकर किया। वहीं सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। इस पूजा को सफल बनाने में शिवनंदन पासवान, राजकुमार, पप्पू पासवान, रौशन वर्मा, मो. कासिम, गोपाल पासवान, सोनू दास, मंजय कुमार पासवान, संतोष यादव, राजकुमार मोदी, सोनू यादव, चंदन पासवान, सनोज पासवान, सुभाष राम, सूदन साह आदि का सराहनीय योगदान रहा। वहीं पूजा अर्चना के मौके पर मुखिया अभय कुमार गुप्ता, भारत भूषण सिंह, बिनोद कुमार वर्मा, राजेश साह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post