गया से अशीष कुमर की रिपोर्ट
इमामगंज प्रखंड के मंझौली पंचायत के भूरहा नदी जो भट्ठी पर फतुलियाडीह कहलाता है। पुल नहीं रहने के कारण जनता को बरसात के मौसम में हो रही है ओड़िया कबाड़ परेशानी। बतादें की अगर स्थानिय प्रशासन व प्रतिनिधियों का ध्यान होता तो आज ऐसी नौबत नही आती के पुल के कारण कइयों को जान गवाना पड़ जाता है। अगर इस धोड़े पर किसी तरह से भाव का ही प्रबंध होता तो शायद वर्षा के मौसम में इस्थिति ठीक रहती और किसी को भी आपातकालीन समय मे जान से हाथ नहीं धोना पड़ता। वहीं मुखिया उमीदवार हरिहर यादव ने इसपर चिन्ता ज़ाहिर करते हुए कहा के ये बहुत ही चिंता का विषय है।
बताया के बेजगह पुल का निर्माण कराया जाता है,जहां ज़रूरी होता है,वहाँ निर्माण नहीं कराया जाता है। जो अतिआवश्यक है के भूरहा नदी पर पुल का निर्माण हो,इसके एलावे उन्हों ने बताया के हम सत्ता में आते ही इस पुल को निर्माण कराना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।