कल 20 पंचायतों के उम्मीदवारों का होगा फैसला

भरगामा से संजीव कुमार की रिपोर्ट

अररिया : भरगामा के 20 पंचायत में 283 मतदान केंद्रों पर बुधवार को सुबह 7:00 बजे से संध्या 5:00 तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाता ईवीएम का बटन दबा एवं मतपत्र पर मोहर मार भाग्य का फैसला करेंगे । जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी एच एवं पुलिस अधीक्षक हृदय कांत द्वारा पसीसीपी पार्टी को संयुक्त रूप से संबोधित किया गया ।जिसके बाद 153 पीसीसीपी पार्टी को ईवीएम एवं सुरक्षित लिफाफा देकर मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन वितरण के लिए रवाना किया गया


पीसीसीपी पार्टी को संयुक्त रूप से जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच,पुलिस अधीक्षक हृदय कांत,एडीएम अनिल कुमार ठाकुर,डीडीसी मनोज कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार अलबेला,एसडीपीओ राम पुकार सिंह ने संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा कि मतदान केंद्र पर हंगामा करने वाले असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया । पीसीसीपी पार्टी को सुलभ मतदान कराने के लिए पीसीसीपी एप प्ले स्टोर से इंस्टॉल कराया गया ताकि मतदान एवं सूचना आदान प्रदान करने में परेशानी नहीं हो । मतदान केन्द्र के अंदर प्रचार सामग्री लेकर किसी को जाने का आदेश नहीं है । मतदान केंद्र पर गड़बड़ी की सूचना तत्काल सूचना वरीय पदाधिकारी को देने का निर्देश दिया गया है

किसी तरह के परेशानी उत्पन्न होने पर अपने अधीनस्थ को अवगत करावे। पीसीसीपी पार्टी को निर्देश दिया गया कि ईवीएम को किसी भी हालत में मतदान केंद्र से अलग नहीं रखे ऐसा करने की पुष्टि होने पर करी कारवाई सबंधित पदाधिकारी पर होगी ।मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल एवं होमगार्ड जवान को लगाया गया है । मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी विपिन कुमार यादव, जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी विजय कुमार,अपर अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार,डीसीएलआर अररिया सलीम अंसारी,उप निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कुमार ,प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ममता कुमारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post