पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट
पूर्णिया : बंगाल से बिहार शराब की तस्करी करते एक तस्कर को डगरुआ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने कुल-450 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया है।गिरफ्तार तस्कर महफूज आलम पिता- अब्दुल कुद्दूस बायसी थाना क्षेत्र के चोचा का रहने वाला है। पुलिस ने इसके पास से नामी ब्रांड के शराब बरामद किया है।आज डगरुआ पुलिस को दिवा गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना मिली की दालकोला की ओर से बिना नंबर के ट्रैक्टर पर गिट्टी के अंदर शराब छुपाकर पूर्णिया की ओर लाया जा रहा है
उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष डगरुआ पु0अ0 नि0 रामचंद्र मंडल के नेतृत्व में एनएच-31 पर अवस्थित बांध पुल के पास सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया। इसी क्रम में दालकोला की ओर से आ रही बिना नंबर के एक ट्रैक्टर को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन ट्रैक्टर चालक तेजी से गाड़ी भगाने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया। पकड़ाए चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम महफूज आलम बताया,तथा पकड़ाए ट्रेक्टर के ट्रॉली पर लदे गिट्टी को हटाने पर कुल 50 कार्टून,1199 बोतल में विभिन्न ब्रांडों के कुल -450 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया।विधिसम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।