मॉर्निंग वॉक में निकली महिला का झपटमार ने 1 लाख का चैन छीना

 


पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

पूर्णिया: शहर के जनता चौक धुर्व उद्यान के समीप मॉर्निंग वॉक में निकली एक महिला का बाइक सवार झपटमार ने गले का चैन छीन लिया। छीने गए चैन की कीमत करीब एक लाख रुपया है।बताया जाता है कि जनता चौक महराजी हाता निवासी सुधीर यादव की पत्नी ललिता देवी अन्य 2 महिला के साथ धुर्व उद्यान वाले रास्ते मे मॉर्निंग वॉक हेतु निकली थी। धुर्व उद्यान के पास पहले से खड़े 2 बाइक सवार झपटमार ने


पहले रेकी की, फिर वापस लौटने के क्रम में पीछे से गले का चैन छिनते हुए अपराधी जनता चौक के तरफ भाग निकले। महिला द्वारा चोर चोर हल्ला भी किया गया मगर लोगों को समझ मे जब तक आता सभी के आँखों के सामने से झपटमार भाग निकला। महिला ने बताया कि चैन का वजन करीब 2 भरी था, जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपया है। महिला ने इस बाबत के.हाट थाना में आवेदन भी दिया है

मालूम हो कि जनता चौक पर स्मेक पीने वालों की भरमार हो गई है। शाम होते ही चौक के चारों तरफ युवाओ की भीड़ लग जाती है। उसमें से ही स्मेक पीने वाले युवा अपने शिकार की तलाश करने लगते है और कुछ दूर पीछा कर रेलवे ढाला या रंगभूमि मार्ग में लोगो से चैन मोबाइल छिनतई करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post