पीएम मोदी के जन्मदिन पर हुआ विशेष टीकाकरण

 




जोगबनी से अजय प्रसाद की रिपोर्ट

भारत नेपाल सीमावर्ती शहर जोगबनी मे विश्वकर्मा पूजा एवम भारत के प्रधानमंत्री के जन्मदिन के शुभ अवसर पर चार जगहो पर कोरोना का टीका दिया गया जिसमे प्राथमिक विधालय टिकुलिया के सभी शिक्षक का भरपूर सहभागिता रही। प्रधानाध्यापिका मिथिला कुमारी, मिथलेश ठाकुर, पंकज ठाकुर, नदीम अशरफ के उपस्तिथि मे शांतिपूर्ण तरीके से टीका दिया गया। वही जोगबनी के कोरोना मॉनिटरिंग इंचार्ज परवेज आलम भी बिना थके बिना रुके दो वर्षो से कोरोना महामारी काल मे सेवा देते आ रहे है। टीका करण मे भी अपने शहर जोगबनी के लोगो को तनमन से जागरूक एवम सहयोग करते आ रहे है। इस टीका करण के मौके


पर जोगबनी की वार्ड नं 13 निवासी 25 वर्षीय लक्ष्मी भगत ने शुक्रवार को कोरोना का टीका लिया। लक्ष्मी भगत ने अग्रेसन भवन धर्मशाला में कोरोना वैक्सीन (टिका) लेने के बाद बताया कि जोगबनी में विशेष टीकाकरण (वैक्सीन) की प्रति और लोकप्रिय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए महिलाओं व युवाओं में उत्साह व जागरूकता देखा जा रहा है।इस दरम्यान अपील की है वैक्सीन से डरने की कोई बात नही है वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, कोरोना से बचना है तो वैक्सीन लेना भी जरूरी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post