कर्मा पर्व पर शिशवा में नाट्य कला की प्रस्तुति

 


भवानीपुर से बमबम यादव की रिपोर्ट

पूर्णिया: भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के शिशवा गांव मे युवाओं द्वारा एक नाट्यकला प्रस्तुत किया गया, जिसका उद्धघाटन जाप छात्र-नेता संजीव कु०उर्फ छैला यादव ने किया।जाप नेता छैला यादव ने कहा कि हमारे गांव के सभी युवा सभी कामो में आगे रहते है। हमारे गांव मे पुराने रीति-रिवाज के अनुसार धूमधाम से सभी साल कर्मा-धर्मा पर्व मनाया जाता है, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों में भाई-बहन का आपसी प्यार देखने को मिलता है


जिसमे कर्मा-धर्मा पर्व के अवसर पे भी सभी युवाओ एवं वहां के स्थानीयों आदमियों के सहयोग से बाहरी कलाकरों को बुलवाकर एक रंगमंच किया गया,जिसमें सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण समाप्त हुआ।जिसमे कमेटी के सदस्य के रूप मे प्रिंस यादव सौरव यादव, नीरज यादव एवं समर्थन देने युवाओ मैं अन्नू आंनद, आशीष यादव, पिंटू यादव, छोटू यादव,मोनू जी, संतोष यादव, बलराम कु०, भविस कु०,अमित यादव शिवम कु मनोज कन्हया,अजय यादव एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post