बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट
सीतामढ़ी में जितिया पर्व से जोड़कर एक अफवाह तेजी से फैल रहा है. लोग एक दूसरे से अफवाह बांट रहे हैं कि घर में जितने भी बेटे हैं, उन सब को पारले जी खाना है अन्यथा उनके साथ अनहोनी हो सकती है.मिल रही जानकारी के मुताबिक पूरे जिले भर में यह अफवाह तेजी से फैल रही है. इस अफवाह के कारण दुकानों पर पारले – जी बिस्किट गायब हो चुका है. लोग आनन-फानन में बिस्किट खरीदे जा रहे हैं.स्थानीय संवाददाताओं के मुताबिक बैरगनिया, ढेंग, नानपुर, डुमरा, बाजपट्टी, मेजरगंज समेत कई प्रखंडों में यह अफवाह फैल चुका है
इस अफवाह के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में हड़कंप मचा हुआ है.हालांकि यह अफवाह कब और कहां से फैली, यह अब तक पता नहीं चल सका है. इस अफवाह के कारण पारले कंपनी को मुनाफा हुआ है. मार्केट में पड़ा आधा स्टॉक एक दिन में खत्म हो चुका है. इस संबंध में कंपनी का पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं आया.